मोतिहारी, दिसम्बर 14 -- बंजरिया। बंजरिया पुलिस ने शनिवार की रात अलग अलग कांड में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने छापेमारी कर थाना क्षेत्र के खैराघाट गांव के जयमल मुखिया(55) को मूंगहा नदी किनारे चुलाई शराब बनाते गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 35 लीटर चुलाई शराब बरामद हुआ है। वहीं शराब के नशे में दरोगा टोला मोहल्ले में सड़क पर हंगामा करते हुए दरोगा टोला के विशाल कुमार(30) और नगर थाना क्षेत्र के खुदा नगर निवासी मो जाहिद(28) है। बंजरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच की प्रक्रिया पूरी कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...