मोतिहारी, अगस्त 21 -- बंजरिया। बंजरिया पुलिस ने मंगलवार की रात अलग अलग कांड में चुलाई शराब के साथ आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों का मेडिकल जांच कराकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। थाना क्षेत्र के खैरी गांव में अपने घर पर 20 लीटर चुलाई शराब बनाकर बेचने के आरोप में एक बारह वर्षीय युवक , पांच लीटर चुलाई शराब के साथ चैलाहा बाजार से सतन मांझी को गिरफ्तार किया है। वहीं चैलाहा बाजार में वाहन चेकिंग के दौरान शराब के नशे में थाना क्षेत्र के फुलवार चीतहा के मनोज शर्मा और संतोष शर्मा, चैलाहा का पुनदेव महतो, नगर थाना क्षेत्र के जानपुल का मो अब्दुल चांदमारी का पप्पू पासवान व ज्ञान बाबू चौक का मो जाकिर को गिरफ्तार किया है । पुअनि संजय कुमार ने बताया कि सभी आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं एक नाबालिग को ...