पटना, सितम्बर 5 -- सिटी एसपी (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह के निर्देश पर पुलिस ने पिछले चौबीस घंटे में अलग-अलग कांडों में वांछित 20 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इसमें धोखाधड़ी, हत्या का प्रयास, एनडीपीएस एक्ट, बालात्कार, अपहरण और शराब आदि मामलों के आरोपित शामिल हैं। पुलिस ने इन आरोपितों को दानापुर, खगौल, बिहटा, नौबतपुर और पालीगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस के दबाव में अलग अलग मामलों के चार आरोपितों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है और 27 आरोपितों के घर की कुर्की की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...