मोतिहारी, अप्रैल 11 -- पताही,एसं। जिला पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात के नर्दिेश पर चलाए गए एस ड्राइव के तहत पताही पुलिस ने थानाध्यक्ष विनीत कुमार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के विभन्नि गांवों में छापेमारी कर विभन्नि कांडो के 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थानाध्यक्ष विनीत कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के विभन्नि गांवों के विभन्नि कांडो के अभियुक्त फरार चल रहे थे। जिसे छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है। इनमें नोनफरवा से शराब मामले के अभियुक्त अर्जुन बैठा, थाना क्षेत्र के पताही से शराब मामले में नागेंद्र राम, थाना क्षेत्र के महमदा से हत्या का प्रयास मामले में हरिओम साह, थाना क्षेत्र के नरकटिया से हत्या के प्रयास के अभियुक्त जीवन प्रसाद और प्रभु कुमार, थाना क्षेत्र के नोनफरवा से हत्या के प्रयास के अभियुक्त हरिओम पं...