बगहा, जून 26 -- नौतन। पुलिस ने समकालीन अभियान के दौरान थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर कांड के दो फरार आरोपियों को गिरफतार किया है। पकड़े गए आरोपी में लक्ष्मीपुर गांव के गणेश राम और पुरन्दरपुर के सुजीत कुमार यादव बताये गये। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि उक्त दोनो आरोपीयों के विरुद्ध थाने में कांड दर्ज है। दोनों आरोपी विगत कई महीनों से फरार चल रहे थे। समकालीन अभियान के दौरान छापेमारी कर दोनों आरोपियो को गिरफ्तार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...