बगहा, जून 5 -- बस स्टैंड में हुए विवाद के मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराई है। नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बैरिया थाना क्षेत्र के बगही बढ़हिया टोला वार्ड-10 निवासी ऐनुल मियां व बैरिया मोतिहारी के प्रिंस कुमार ने एफआईआर दर्ज करायी है। ऐनुल मियां ने एफआईआर में बताया है कि रास्ते में बस के समय सारणी का बोर्ड रखा हुआ था, जो उनके बैग से टकराकर गिर गया। इसी पर प्रिंस कुमार गाली देते हुए कॉलर पड़कर मारपीट करने लगा। सोने का चेन छीन लिया। प्रिंस नेअपना लाइसेंसी राइफल दिखाकर सभी को जान मारने की धमकी देने लगा। वही प्रिंस कुमार ने एफआईआर में बताया है कि बस स्टैंड के पूर्वी गेट की ओर से हरवे हथियार से लैस होकर ऐनुल मियां, गुलाब मियां सगीर मियां, संतोष पटेल, अफरोज आलम, ढाबा मियां, मुर्तुजा मियां, भोला ...