गुड़गांव, नवम्बर 27 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। ऑपरेशन ट्रैकडाउन में गुरुग्राम पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटे में अवैध हथियार आपूर्ति करने वाले छह सप्लायर को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी पर 12 से अधिक अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। सप्लायरों के कब्जे से पांच पिस्टल, कट्टे और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। अपराध शाखा सेक्टर-दस ने सलीम निवासी नूंह को सेक्टर- 37डी से एक कट्टे के साथ काबू किया। सोनू उर्फ ब्लैंडर उर्फ हनी और सुजीत को अपराध शाखा सिकंदरपुर ने भैरू मंदिर रोड, नाथूपुर से सोनू उर्फ ब्लैंडर को एक पिस्टल सहित गिरफ्तार किया। उसका साथी सुजीत भी मौके से पकड़ा गया। सोनू का पूर्व में लूटपाट और भारतीय न्याय संहिता के तहत कई आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। अपराध शाखा सेक्टर- 39 ने राहुल उर्फ अभय जोशी निवासी दिल्ली को जबकि सेक्टर- 10 से राह...