मुजफ्फरपुर, फरवरी 15 -- मुजफ्फरपुर। इंफेक्शंस डिजिसेस सोसाइटीज की ओर से शनिवार को मुजफ्फरपुर क्लब में चिकित्सा विज्ञान से संबंधित संगोष्ठी हुई। इसके अतिथि वक्ता दिल्ली के वरिष्ठ वायरोलोजिस्ट डॉ. (कर्नल) पार्थ राय ने कहा कि कोरोना वायरस अभी भी अलग-अलग अवतार में (विशेषकर जेएन-1 वैरियंट) वातावरण में पसरा हुआ है। इसकी संक्रमण दर अधिक है, लेकिन अभी इसके संक्रमण से होने वाली बीमारी की गंभीरता कम है। वहीं, एसकेएमसीएच के शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ. गोपाल शंकर सहनी ने बताया कि बच्चों में बुखार, सांस का तेज चलना, लगातार हो रही खांसी तथा चमकी को कभी हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। कारटी सेल थेरेपी के बारे में डॉ. राय ने बताया कि यह एक कोशिका आधारित जीन थेरेपी है। ब्लड कैंसर जैसे ल्यूकेमिया व लिम्फोमा के उपचार में इससे विशेष मदद मिलती है। वरिष्ठ चिकित्...