मधेपुरा, जुलाई 6 -- बिहारीगंज निज प्रतिनिधि। मुहर्रम की नौवीं को हथिऔन्धा, बभनगामा, गमैल, राजगंज के सगरदीना सहित विभिन्न अखाड़ों का चौकी जुलूस निशान के साथ निकाला गया। जुलुस में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाग लिया और गाजे- बाजे के साथ नारा लगाते हुए अलग- अलग जगहों पर निर्धारित रणगाह स्थल पर पहुंचे। हथिऔन्धा से हाई स्कूल बिहारीगंज के खेल मैदान, कुश्थन बिहारीगंज का जुलूस जनरल हाट, राजगंज पंचायत के सगरदीना में जुलूस कब्रिस्तान के बगल में नहर के पास रणगाह स्थल पर पहुंची। जुलुस में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस अलर्ट रही। चौक- चौराहों पर पुलिस बलों की तैनाती की गयी। प्रशासनिक पदाधिकारी चौकसी करते नजर आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...