जहानाबाद, अक्टूबर 5 -- काको, निज संवाददाता। स्थानीय पुलिस ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर अलगना गांव में छापेमारी कर एक प्रेमी युगल को बरामद किया। युवक की पहचान अलगना गांव निवासी रंजीत कुमार के रूप में की गई है, जबकि युवती (काल्पनिक नाम झ्र सुषमा कुमारी) उसी क्षेत्र की रहने वाली बताई जाती है। थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि करीब तीन माह पूर्व युवती के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें रंजीत कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। पुलिस मामले की जांच में लगातार जुटी थी और दोनों की तलाश जारी थी। रविवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि रंजीत अलगना गांव के आसपास देखा गया है। सूचना के सत्यापन के बाद विशेष टीम का गठन कर छापेमारी की गई, जिसके दौरान पुलिस ने रंजीत को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर...