गढ़वा, जून 1 -- सगमा। शनिवार को जैक की ओर से जारी इंटरमीडिएट विज्ञान संकाय के परीक्षाफल में प्रखंड के उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय बीरबल स्कूल की छात्रा अलका कुमारी ने 415 अंक प्राप्त कर प्रखंड टॉपर बनी। वहीं वंदना कुमारी और दीक्षा कुमारी क्रमशः 403 और 400 अंक लाकर दूसरे और तीसरे स्था पर रहे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रत्यूष दूबे ने बताया कि विद्यालय में विज्ञान संकाय में कुल 56 छात्र छात्राओं ने परीक्षा हिस्सा लिया था। उनमें 42 प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। मात्र 9 बच्चें द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। नगर ऊटारी अनुमंडल मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित उक्त प्लस टू विद्यालय में जहां ट्यूशन या कोचिंग की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। उसके बाद भी छात्रों की सफलता एक बड़ी उपलब्धि है। प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय का रिजल्...