जौनपुर, जनवरी 11 -- बदलापुर। खेतासराय की अधिशासी अधिकारी अलका मौर्या को बदलापुर नगर पंचायत का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वह सोमवार को कार्यालय में पहुंचकर कार्यभार ग्रहण करेंगी। यहां ईओ रही आस्था पाठक का स्थानांतरण बागपत जनपद के लिए हो गया है। शांति भंग में 10 लोगों का चालान शाहगंज। कोतवाली क्षेत्र अलग स्थानों पर जमीन विवाद समेत मारपीट के मामले में पुलिस ने दस लोगों को गिरफ्तार कर शांति भंग की धारा में चालान भेज दिया। क्षेत्र के कौड़ियां गांव में जमीन विवाद के चलते पड़ोसियों में हुई मारपीट के मामले में सेराज अहमद, फैज अहमद, उजैर अहमद और असरफपुर उसरहटा गांव में मामूली विवाद में मारपीट में मतलूब अहमद, परविंदर राजभर, मलहज गांव निवासी दीपचंद, बृजेश कुमार और पुरानी बाजार मोहल्ला निवासी अमर, संदीप, प्रदीप उर्फ हनुमान को मारपीट के मामले कोतवाल...