रांची, अक्टूबर 3 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड की पूर्व मुख्य सचिव अलका तिवारी को राज्य सरकार ने राज्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीते मंगलवार को मंत्रालय में दी गई जानकारी के बाद पंचायती राज विभाग द्वारा बुधवार को अलका तिवारी की राज्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर नियुक्ति को लेकर अधिसूचना जारी की है। अलका तिवारी ने गुरुवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त का पदभार भी ले लिया। वे अपने पद ग्रहण की तिथि से चार वर्ष के लिए पद पर रहेंगी, लेकिन इस अवधि के पूर्व यदि वह 65 साल की आयु पूरी कर लेती हैं, तो उस तरह से वह अपना पद रिक्त कर देंगी। पदभार ग्रहण करने के बाद अलका तिवारी ने शुक्रवार को राजभवन जाकर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवासीय कार्यालय में मुलाकात की। यह उनकी शिष्टाचार मुला...