श्रीनगर, नवम्बर 19 -- कोतवाली श्रीनगर क्षेत्रांतर्गत जनासू के पास बुधवार को अलकनंदा नदी तट से एसडीआरएफ की टीम ने एक महिला का शव बरामद किया है। शव की शिनाख्त महिला के पति ने की। बताते चलें कि बीते 4 नवम्बर को कीर्तिनगर ढुंढप्रयाग घाट में ग्राम जबरौली पौड़ी से 15 लोग पूजा पाठ करने पहुंचे थे। इसी दौरान स्नान करते हुए एक महिला अलकनंदा नदी के तेज बहाव में बह गयी थी। महिला को बचाने के लिए उसी गांव के एक पुरूष ने भी झलांग लगा दी थी। जिसके बाद से दोनों ही अलकनंदा नदी के तेज बहाव में बह गये थे। हालांकि पुरूष का शव बीते 13 नवम्बर को विद्याकोटी मंदिर के नीचे मिला था। कीर्तिनगर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक केएल आर्य ने बताया कि श्रीनगर स्थित जनासू के पास महिला का शव बरामद हुआ है। बताया कि महिला की पहचान आशा देवी (40) पत्नी गजपाल सिंह गुसांई, निवासी जब...