श्रीनगर, जून 1 -- चारधाम यात्रा पर पहुंचे एक यात्री को अलकनंदा नदी में डूबते देख हरिद्वार आपदा राहत दल 40 वीं पीएसी के जवानों ने सकुशल बचाया। कलियासौड़ चौकी प्रभारी विजय सैलानी ने बताया कि बिहार से केदारनाथ जा रहे एक यात्री धारी देवी के पास अलकनंदा नदी में नहाने उतर गया। उसी दौरान यात्री का पैर फिसलने से वह काफी दूर तक बहता चला गया। बताया कि धारी देवी में लगी हरिद्वार आपदा राहत दल 40 वीं पीएसी के जवानों की नजर डूबते हुए यात्री पर पड़ी। आपदा राहत दल हरिद्वार हेड कांस्टेबल निर्दोष कुमार, कांस्टेबल सुमित नौटियाल, कांस्टेबल संदीप कुमार ने त्वरित कार्यवाही कर दिनेश कुमार पुत्र रघुवीर, तुनीयाही मधुबनी, बिहार को अलकनंदा नदी से सकुशल बाहर निकाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...