बिहारशरीफ, अप्रैल 19 -- अलंकृत हुए नवनियुक्त सैन्य छात्र फोटो: 19नालंदा01: सैनिक स्कूल शिवो मेवालाल स्टेडियम में नवनियुक्त सैन्य छात्रों को सम्मानित करते प्राचार्य कर्नल भूपेंद्र कुमार। नालंदा, निज संवाददाता। सैनिक स्कूल 2025-26 शैक्षणिक के लिए नवनियुक्त सैन्य छात्रों का नियुक्ति की गई। नवनियुक्त छात्रों को स्कूल परिसर के शिवो स्टेडियम में प्राचार्य कर्नल भूपेंद्र कुमार ने एपलेट लगाकर उनके कर्तव्य के बारे में विस्तार से बताया। इसके बाद उन्हें स्कूल परंपराओं व लोकाचार के प्रति निष्ठा बनाये रखने की शपथ दिलाई। उन्होंने कैडेटों से दृढ़ निश्चय के साथ भूमिका निर्वहन के लिए प्रेरित किया। सैन्य शिक्षण संस्थानों में अलंकरण समारोह के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रिफेक्ट सिस्टम के महत्व को रेखांकित किया। कहा इस व्यवस्था से सैन्य छात्रों में आत्मानुशास...