उन्नाव, अप्रैल 22 -- उन्नाव। एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) की चयन प्रक्रिया में नियमों का ख्याल नहीं रखा गया। उन्हीं नियमों में कुछ शिक्षकों को अपात्र बताकर बाहर का रास्ता दिखा गया तो कुछ को बीईओ की संस्तुति के बिना सूची में शामिल कर लिया गया। 15 अप्रैल को डायट में कराई गई परीक्षा का हिस्सा बनते ऐसे शिक्षक देखे गए। नवांबगज ब्लॉक के बीईओ दीपेश कुमार ने बीएसए को पत्र लिखकर दावा किया है कि उनके द्वारा संस्तुति न करने के बाद भी सूची में दो शिक्षकों में प्रावि निधानखेड़ा में सशि के पद पर तैनात मदन पांडेय और प्रावि दिलवल के प्रधान शिक्षक सुनील कुमार का नाम दर्ज है। कहा कि एआरपी आवेदन फार्म भरे जाने की आखिरी तिथि 18 मार्च तक वेतन बहाली का कोई आदेश बीईओ कार्यालय को प्राप्त नहीं हुआ था न ही दोनों अध्यापकों के आवेदन फार्म पर उनकी ओर से संस्तुति की ग...