भागलपुर, जुलाई 15 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। राष्ट्रीय शहरी कार्य संस्थान की अर्बन रिवर मैनेजमेंट प्लान योजना (यूआरएमपी) में शामिल किए जाने के बाद, सोमवार को आई ट्रिपल सी भवन के सभाकक्ष में इस महत्वपूर्ण परियोजना के हितधारकों की एक अहम बैठक हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य भागलपुर के लिए गंगा नदी केंद्रित विकास पर विस्तृत चर्चा करना था। और बताया गया कि देश में चयनित अर्बन रिवर मैनेजमेंट प्लान के 146 शहरों की सूची में भागलपुर का नाम भी शामिल किया गया है। बैठक में मेयर डॉ. बसुंधरा लाल, नगर आयुक्त शुभम कुमार सहित वन प्रमंडल पदाधिकारी, नगर निगम, बुडको, स्मार्ट सिटी, कृषि विभाग, लघु सिंचाई विभाग सहित विभिन्न प्रमुख विभागों के अधिकारी व पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में हुई चर्चाओं और लिये गये निर्णय की विस्तृत जानकारी स्मार्ट सिटी लिमिटेड के पीआरओ पंकज...