प्रयागराज, नवम्बर 4 -- फुटपाथ व्यापारी एकता समिति ने सरोजनी नायडू मार्ग पर अर्बन मार्केट बसाने का विरोध किया। समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को नगर आयुक्त सीलम साईं तेजा से मुलाकात कर ज्ञापन दिया। समिति के संरक्षक विजय गुप्ता ने बताया कि नाइट मार्केट की तरह रातोंरात अर्बन बसाने का काम कर रहा है। इसकी जगह नगर निगम को वेंडिंग जोन विकसित करना चाहिए। समिति के संरक्षक के अनुसार नगर निगम ने शहर में 28 वेंडिंग जोन बनाया, फिर भी पटरी दुकानदार उजाड़े जा रहे हैं। एक हजार से दो हजार तक जुर्माना लगाया जा रहा है। समिति की ओर से प्रस्तावित सभी वेंडिंग जोन बसाने के साथ टाउन वेंडिंग कमेटी का चुनाव कराने की भी मांग की। ज्ञापन देने वालों में विकास अग्रहरि, सुमित सोनकर, विवेक साहू, निखिल कुमार, कमलेश कुमार, विनय कुमार मिश्रा, रवि साहू, बाबूराम, प्रेम कृष...