रामपुर, अप्रैल 7 -- दि न्यू अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 4.82 करोड़ का लाभ का लाभ अर्जित किया है। बैंक के चेयरमैन राजेंद्र स्वरूप भटनागर ने बताया कि वित्तीय की लेखाबंदी के अनुसार बैंक के डिपोजिट, ऋण और लाभ में वृद्धि हुई है। साथ ही एनपीए में कमी आई है। बैंक के सचिव मुख्य कार्यपालक अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि इस बार बैंक को 4.82 करोड़ का लाभ हुआ। पिछले वर्ष का ग्रास एनपीए 1.09 फीसद से घटकर 0.87 फीसद रहा। बैंक के डिपोजिट में पिछले वर्ष से 31.89 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ बैंक के ऋण में भी 21.40 करोड़ की वृद्धि हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...