लखनऊ, अगस्त 4 -- जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में जियाउद्दीन, अनिकेत कटियार, अर्पित मिश्रा, बालिका वर्ग में कशिश, अनन्या और प्राची ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया। बप्पा श्री नारायण वो. इंटर कॉलेज की देखरेख में कॉलेज के प्रांगण में यह प्रतियोगिता रविवार को आयोजित की गई। अंडर 14, 17 एवं 19 आयु वर्ग के बालकों और बालिकाओं ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि कॉलेज के प्रबंधक कृष्ण मोहन मिश्र ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अनुराग दीक्षित, राजकुमार त्रिपाठी, अंकुर पांडेय, राजेश कुमार दीक्षित, वेद प्रकाश यादव, मति सुरैया बेगम, धमेंद्र कुमार, आलोक भारद्वाज उपस्थित रहे। आलोक भारद्वाज ने बताया कि आगामी छह अगस्त को रायबरेली जनपद मे...