पिथौरागढ़, मई 19 -- अस्कोट। सामाजिक क्षेत्र मे कार्य कर रही अर्पण संस्था ने सोमवार को द हंगर प्रोजेक्ट के तहत क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण जागरुकता अभियान चलाया हैं। संस्था अस्कोट के कार्यक्रम समन्वयक गंगा बसेड़ा ने बताया कि जागरुकता अभियान के तहत प्रथम चरण मे 25 गांवो को चिन्हित किया गया है। अभी तक मोबाईल वैन के माध्यम से उर्ग, जीबी, घुनसेरा, बड़ालू, मड़खड़ायत सहित पन्द्रह ग्राम पंचायतो मे कार्यक्रम आयोजित कर लिया गया हैं। यह कार्यक्रम प्रत्येक विकास खण्ड मे संचालित किये जाने की योजना बनाई गई है। गंगा ने बताया कि उनकी टीम मोबाईल वैन के माध्यम से गांव -गांव जाकर ग्रामीणों के साथ बैठक कर उन्हे जंगलो के अनियमित दोहन और घटते जलस्तर के कारण पर्यावरण के बदलते स्वरुप के बारे में बता रही हैं। उन्होने कहा कि प्राकृतिक जलस्रोतो का सूखना पर्वतीय मा...