मेरठ, दिसम्बर 24 -- सेंट मेरी एकेडमी में कक्षा 11 के छात्रों ने कक्षा 12वीं के छात्रों को विदाई पार्टी दी। इस दौरान आइटर नोवम: फ्रॉम रोल कॉल्स टू रेड कार्पेट शीर्षक आयोजन का रहा। प्रधानाचार्य रेवरन ब्रदर आनंद व रेवरन ब्रदर प्रदीप ने मार्गदर्शन किया। विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा 12 के विद्यार्थियों को उनकी विशिष्ट प्रतिभाओं, व्यक्तित्व और विद्यालय के प्रति योगदान के आधार पर उपाधियां प्रदान की। आरुषी सबरवाल को मिस फेयरवेल व अर्पण वर्मा मिस्टर फेयरवेल घोषित किया। इसके अलावा अवनी सिंघल, गार्वित आत्रेय, सारा कौशिक, शिवांश जैन, केशव छिब्बर, देव यादव, आरुषी, संवेग जैन, ल्यूमिनस, वंशिका, अर्जुन राठी, श्रेय गुप्ता को अवार्ड देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का समापन सामूहिक भोज के साथ हुआ। प्रधानाचार्य रेवरन ब्रदर आनंद ने कक्...