सुपौल, नवम्बर 9 -- जदिया, निज संवाददाता। अर्द्धसैनिक बलों के साथ पुलिस ने शुक्रवार को अलग-अलग टीम बनाकर पुरे क्षेत्र में पैदल फ्लैग मार्च किया। दूसरे और अंतिम चरण के विधानसभा चुनाव के मतदान को लेकर हुए इस अंतिम फ्लैग मार्च में खासकर संवेदनशील, अतिसंवेदनशील एवं जिला सीमा के गांवों में फ्लैग मार्च किया गया। बीएस एफ एवं एस एस बी के तीनों बटालियन के साथ स्थानीय पुलिस द्वारा वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर फ्लैग मार्च निकाला गया। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर नंद किशोर नंदन के नेतृत्व में निकले इस फ्लैग मार्च के संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य है कि क्षेत्र में भयमुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराना है। चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों को जांच पड़ताल के खास निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि फ्लैग मार...