बलिया, नवम्बर 11 -- बांसडीह, हिन्दुस्तान संवाद। भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय परिसर में मंगलवार को अर्धशतक वीर और रजत वीर अभिकर्ताओं का सम्मान किया गया। एलआईसी शाखा प्रबंधक कृष्णकांत ओझा ने अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। अपेक्षा की कि वे इस वित्त वर्ष में भी बेहतर काम करें। शाखा प्रबंधक ने कहा कि जीवन के अच्छे दौर में लोग सही फैसला करने में सक्षम होते हैं। विपरीत परिस्थितियों में उनकी क्षमता का आंकलन होता है। शाखा प्रबंधक ने कहा कि समय और परिस्थितियां हमेशा एक सी नहीं होती हैं। हर व्यक्ति के जीवन में अच्छा-बुरा वक्त आता है। बुरे दौर में उसके अपने-पराये की पहचान होती है। सहायक शाखा प्रबंधक राकेश कुमार ने कहा कि प्रत्येक साथी हर महीने में एक्टिव रहें। उन्होंने अभिकर्ताओं को योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। रणविजय सिंह, शिवशंकर सिंह कुशवाह...