कटिहार, अगस्त 17 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद, पटना की ओर से जारी नई एसओपी के तहत कटिहार जिले के सभी सरकारी और सहायता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं का अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन 10 से 18 सितंबर तक कराया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी राहुल चन्द्र चौधरी ने बताया कि परीक्षा की तैयारियां जिले स्तर पर पूरी गंभीरता और पारदर्शिता के साथ की जा रही हैं। डीईओ ने कहा कि कक्षा 1 और 2 के विद्यार्थियों का मूल्यांकन मौखिक होगा, जबकि कक्षा 3 से 8 तक के विद्यार्थियों की लिखित परीक्षा मुद्रित प्रश्न पत्र-सह-उत्तर पुस्तिका के आधार पर होगी। सभी प्रश्न पत्र 3 सितंबर तक जिले को उपलब्ध करा दिए जाएंगे। परीक्षा सामग्री के वितरण और संग्रहण की प्रक्रिया पूरी तरह गोपनीय रहेगी और हर स्तर पर वीडियो रिकॉर्...