साहिबगंज, दिसम्बर 22 -- बोरियो, प्रतिनिधि। प्रखंड के सभी स्कूलों में आज सोमवार को दूसरे दिन अर्द्ध वार्षिक परीक्षा जारी है। कक्षा-1 से आठ तक पहली पाली में हिन्दी/उर्दू की परीक्षा हुई। तथा दूसरी पाली में कक्षा-छ्व से आठ तक विज्ञान की परीक्षा होगी। जानकारी के अनुसार बालक एमएस बोरियो, एमएस गौरीपुर, जिरूल, मरचो, नया टोला सोसो टोला, चालधोवा, शहरपुर, पीएस पोरो टोला, कुम्हरिया, एनपीएस बुंदा पहाड़, टोक बासको सहित अन्य विद्यालयों में परीक्षा सम्पन्न हुईI मंगलवार को परीक्षा सम्पन्न होगी

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...