मोतिहारी, नवम्बर 13 -- घोड़ासहन। अर्द्धसैनिक बल की ओर से गुरूवार की शाम फ्लैग मार्च निकाला गया। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत नरकटिया विधान सभा क्षेत्र के शेखौना पंचायत के अतिरिक्त ढाका विधान सभा क्षेत्र के बगही भेलवा, कदमवा, नोनौरा, पुरनहिया, घोड़ासहन शहर आदि क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि मतगणना परिणाम के बाद किसी भी तरह शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश भारी पड़ेगी। ऐसे तत्वों के साथ पुलिस सख्ती के साथ निपटने को तत्पर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...