लखीसराय, दिसम्बर 24 -- सूर्यगढ़ा। थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के एक अर्द्ध-विक्षिप्त युवक सनोज कुमार 25 वर्ष ने मंगलवार को साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। अपने घर में उसने साड़ी का फंदा पंखे से लगाकर आत्महत्या कर ली। वह ग्रामीण छबीला यादव का पुत्र था और उसे दो बच्चे भी थे। अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार को सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे और शव को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय लोगों व घर वालों से पूछताछ में युवक मंद बुद्धि व अर्ध विक्षिप्त बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस अन्य बिंदूओं पर भी जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...