भभुआ, नवम्बर 3 -- भभुआ। बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर कैमूर पुलिस लगातार जांच, छापेमारी, तलाशी अभियान चला रही है। इसी कड़ी में सोमवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस पदाधिकारी एवं केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल की संयुक्त टीम द्वारा बाइक से भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। कुछ इलाके में फ्लैग मार्च भी किया गया। इस दौरान आमजनों से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की गई। हरी मिर्च से लदी पिकअप वैन पलटी चैनपुर। भभुआ-चैनपुर पथ में केवा के पास हरी मिर्च लदी पिकअप वैन सोमवार को पलट गई। हालांकि इस घटना में चालक बाल-बाल बच गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिकअप पर हरी मिर्च लोडकर चैनपुर से भभुआ की तरफ जा रहा था। इसी दौरान उसकी गाड़ी अनियंत्रित होकर चाट में पलट गई। टीम के विश्व चैम्पियन बनने पर खुशी भगवानपुर...