बेगुसराय, दिसम्बर 4 -- बीहट, निज संवाददाता। बरौनी थाना क्षेत्र के पिपरादेवस श्रीराम पुस्तकालय के बगल स्थित बीआईएफ के अर्द्धनिर्मित भवन से 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरौनी थाना पुलिस ने बरामद किया है। पिपरादेवस के लोगों ने बताया कि उक्त युवक को बुधवार की देर रात लोगों ने पिपरादेवस चौक के आसपास टहलते हुए देखा था। गुरुवार की दोपहर उक्त अर्द्धनिर्मित भवन में उस युवक के मृत पाये जाने पर स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बरौनी थाना पुलिस को दी। अपर थानाध्यक्ष पप्पू सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक साक्षी, 112 के सुभाष कुमार, मिशा भारती, मृत्युंजय मिश्र समेत अन्य ने पिपरादेवस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया है। मृतक ब्लू व काले रंग का स्वेटर पहने हुए है। समाचार प्रेषण तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। स्थानीय लोग ठंड लगने ...