हरिद्वार, नवम्बर 28 -- हरिद्वार। कुंभ मेले के भव्य आयोजन के लिए सीएम धामी ने सभी संतों के सुझाव मांगे और सभी सुझावों को कुंभ मेले में शामिल करने का आश्वासन दिया। साधु संतों ने अर्द्धकुंभ मेले को पूर्ण कुंभ मेले की तर्ज पर आयोजित करने पर सहमति भी जताई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कुंभ मेले को लेकर सभी पूज्य साधु संतों ने अपना आशीर्वाद और सहयोग देने को कहा है। सीएम धामी ने कहा कि कुंभ में अखाड़ों और साधु संतों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है और आज सभी अखाड़ों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। निश्चित रूप से कुंभ का दिव्य और भव्य आयोजन कराया जाएगा। सरकार साधु संतों की मांग पर सभी तैयारियां कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...