कन्नौज, अप्रैल 28 -- छिबरामऊ, संवाददाता। ट्रांसफॉर्मर को फॉल्ट से बचाने के लिए अब अर्थिंग का सहारा लिया जा रहा है। एसडीओ रविंद्र कुमार ने बताया नगर क्षेत्र में 250 केवीए के 21, 400 केवीए के 34 और 630 केवीए के 4 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 250 केवीए के 2 व 400 केवीए के लिए एक ट्रांसफॉर्मर की अर्थिंग की जाएगी ताकि उन्हें क्षतिग्रस्त होने से बचाया जा सके। ट्रांसफॉर्मर के पास जमीन में 60 फीट गहरी बोरिंग करके अर्थिंग का कार्य कराया जा रहा है। इस कार्य के लिए मां बिसारी देवी एवं नेशनल कंपनी को टेंडर मिला है। इन दिनों लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर के बारे में उन्होंने कहा नगर क्षेत्र में 4000 मीटर लगने हैं। प्रथम चरण में सभी सरकारी कार्यालय में लगाए जा चुके हैं। टाउन प्रथम फीडर में मीटर लगाने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। मोहल्ला सराफान, दीक्षितान और बन...