जामताड़ा, जुलाई 21 -- अर्थिंग तार की चपेट में आकर एक बैल की मौत कुंडहित,प्रतिनिधि। अर्थिंग तार की चपेट में आकर सोमवार की शाम को एक बैल के मारे जाने की खबर है। घटना कुंडहित थाना क्षेत्र अंतर्गत सुलुंगा गांव में घटित हुई। जानकारी के अनुसार आम दिनों की तरह गांव के मवेशी गांव के बाहर खेतों में घास चर रहे थे। इसी दौरान एक बैल सड़क के किनारे खेत में लगे हाईटेंशन बिजली पोल पर लटक रहे अर्थिंग तार के संपर्क में आ गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक बैल गांव के बैद्यनाथ माजी का है। भुक्तभोगी बैद्यनाथ द्वारा घटना की सूचना स्थानीय थाना, बिजली विभाग के साथ-साथ पशुपालन विभाग को दी गई है। इधर बिजली विभाग के सहायक अभियंता संतोष मंडल ने बताया कि भुक्तभोगी को मृतक मवेशियों का पोस्टमार्टम करा कर विधिवत आवेदन जमा करने को कहा गया ह...