मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 9 -- मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू के अर्थशास्त्र विभाग में नौ दिन के भीतर तीसरे विभागाध्यक्ष की नियुक्ति विवि की तरफ से हुई। इससे पहले नियुक्त दो विभागाध्यक्षों ने कार्यभार ग्रहण करने से इनकार कर दिया। बीआरएबीयू प्रशासन ने 30 नवंबर को एमजेके कॉलेज के प्राचार्य प्रो. रविंद्र कुमार चौधरी को अर्थशास्त्र का विभागाध्यक्ष बनाया था, लेकिन उन्होंने ज्वाइन करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद राम मनोहर लोहिया कॉलेज की प्रो. कुमारी रेखा कुमारी को अर्थशास्त्र का विभागाध्यक्ष बनाने की अधिसूचना सोमवार को जारी की गई थी, लेकिन उन्होंने भी ज्वाइन करने से इनकार कर दिया। अब पीजी विभाग की डॉ. चंचल चरण को अर्थशास्त्र का विभागाध्यक्ष बनाया गया है। ज्वाइन करने के बाद पूर्व रजिस्ट्रार प्रो. संजय कुमार, प्रो. पंकज कुमार राय ने उन्हें बधाई दी है।

हिंद...