विकासनगर, दिसम्बर 23 -- दून पीजी कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर साइंस एंड टेक्नोलॉजी में मंगलवार को किसान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज के चेयरमैन डीएस चौधरी ने कहा कि हम सभी को चौधरी चरण सिंह के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के विकास में कृषि क्षेत्र का विशिष्ट योगदान है। यूकॉस्ट के वैज्ञानिक डॉ. भवतोष शर्मा ने कहा भारतीय अर्थव्यवस्था में कृषि क्षेत्र का विशेष योगदान रहता है कृषि क्षेत्र को समृद्धशाली बनाने के लिए सभी को मिलकर कार्य करना है और भारत रत्न चौधरी चरण सिंह के बताए हुए कार्यों को अंगीकृत करना है। देश का किसान खुशहाल होगा, तो देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...