मोतिहारी, दिसम्बर 19 -- मोतिहारी। देश की अर्थव्यवस्था में कृषि का अहम योगदान है। कृषि सांख्यिकी आंकड़ों के संग्रहण व संकलन के लिए आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जाना चाहिए। यह बातें जिला सांख्यिकी अधिकारी अवधेश कुमार श्रीवास्तव व डीएओ मनीष कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से प्रशिक्षण कार्यक्रम में कही। अधिकारी द्वय ने बताया कि तकनीकी रूप से दक्ष बनाने के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। जिला कृषि विभाग स्थित किसान सभागार में शुक्रवार को अनुमंडलीय व प्रखंड स्तरीय आयोजित प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर जिला मास्टर ट्रेनर कृष्ण कुमार मांझी के द्वारा पंचायत स्तरीय फसल कटनी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। मौके पर सहायक सांख्यिकी अधिकारी पप्पू कुमार, आलोक कुमार सहित बीडीओ मोतिहारी, बीडीओ बंजरिया, सदर अनु...