वाराणसी, जून 20 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। एमएसएमई विभाग के चांदपुर कार्यालय में गुरुवार को भारत की चौथी अर्थव्यवस्था में एमएसएमई का योगदान विषय पर उद्यमियों की बैठक हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए लघु उद्योग भारती काशी प्रांत के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने कहा कि एमएसएमई सेक्टर देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। भारत को चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में एमएसएमई उद्यमियों का महत्वपूर्ण योगदान है। सहायक निदेशक एमएसएमई राजेश चौधरी ने कहा कि उद्योग श्रेणी में एमएसएमई सेक्टर रोजगार का सृजन करने में सर्वाधिक योगदान देता है। सहायक निदेशक वीरेंद्र राणा ने कहा कि एमएसएमई उद्योगों की बदौलत पिछले दशक में भारत के कुल निर्यात में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। इस दौरान सहायक निदेशक रितेश बरनवाल, उद्यमी ज्योति शंकर मिश्रा, बृजेश गुप्ता, गुलजारी ला...