रामपुर, अप्रैल 22 -- मेरठ के पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि वन नेशन, वन इलेक्शन कानून लोकतंत्र को सशक्त बनाएगा और अर्थव्यवस्था को नई दिशा देगा। लिहाजा, सभी दलों को एक मत से वन नेशन, वन इलेक्शन कानून का समर्थन करना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी की ओर से वन नेशन, वन इलेक्शन कानून को लेकर जन समर्थन प्राप्त करने की तैयारी चल रही है। इसके लिए जिला सहकारी बैंक सभागार में एक राष्ट्र, एक चुनाव को लेकर प्रबुद्ध समागम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि मेरठ के पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल, शहर विधायक आकाश सक्सेना, भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार, समाजसेवी राकेश मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर मेरठ के पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि एक राष्ट्र, एक चुनाव कोई नई बात नहीं है। पहले भी ऐसा होता आया। 1951 से लेकर 1967 तक दे...