अयोध्या, दिसम्बर 19 -- अयोध्या, संवाददाता। प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर के स्तर तक पहुंचाने के मिशन को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय ओटीडी सेल की बैठक हुई। ज़िला अर्थ एवं संख्याधिकारी ने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था में प्रगति के लिए प्रदेश स्तर पर जी.डी.पी. के आंकलन के लिए जनपद स्तर पर संबंधित आंकड़ों की गुणवत्तापूर्ण पर्यवेक्षण की अत्यन्त आवश्यकता है। जनपद स्तर पर जी.डी.पी. में सम्मिलित विभिन्न मदों योजनाओं की प्रगति के आंकड़ों के अनुश्रवण के उद्देश्य से ओ.टी.डी. सेल का गठन किया गया है। इसमें अर्थव्यवस्था के तीनों सेक्टरों (प्राथमिक, द्वितीयक, तृतीयक) से सम्बन्धित अधिकारियों को सम्मिलित किया गया है। ज़िलाधिकारी की अध्यक्षता में यह सेल जनपद की आर्थिक प्रगति का नियम...