मुजफ्फरपुर, अगस्त 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में अर्जेंट में डिग्री बनने के बाद भी छात्र का नाम गलत हो गया। नाम गलत हो जाने से वह जीविका में नौकरी का आवेदन नहीं कर पा रहा है। छात्र सुधांशु इसके लिए मंगलवार को डिग्री सेक्शन पहुंचा था। छात्र ने बताया कि उसका नाम सुधांशु कुमार है, जबकि डिग्री पर सिर्फ सुधांशु लिखा गया है। इससे उसकी डिग्री गलत हो गई है। कई महीने चक्कर काटने के बाद उसकी डिग्री बनी थी अब फिर से डिग्री सुधार करानी होगी। छात्र काफी देर तक डिग्री सेक्शन पर खड़ा रहा। गार्ड उसे अंदर नहीं जाने दे रहे थे। काफी मशक्कत के बाद उसने अंदर जाकर अपनी शिकायत पहुंचायी। छात्र ने कहा कि वह परीक्षा नियंत्रक के पास गया था। उन्होंने डिग्री सेक्शन जाने को कहा। छात्र का कहना था कि जीविका में आवेदन के लिए उसे डिग्री जमा करना जरूरी ह...