गाज़ियाबाद, दिसम्बर 2 -- गाजियाबाद। महामाया स्टेडियम में मंगलवार को जिला स्तरीय जूनियर बालक कबड्डी ट्रायल का आयोजन किया गया। इसमें केवल एक खिलाड़ी पहुंचा, जिसका चयन मंडलीय ट्रायल के किया गया है। जिला क्रीड़ा अधिकारी अभिषेक धनुक ने बताया कि ट्रायल में प्रदर्शन के आधार पर अर्जुन सिंह का चयन किया गया है। अर्जुन तीन दिसंबर को कैलाश प्रकाश स्टेडियम में होने वाले मंडल स्तरीय कबड्डी ट्रायल में भाग लेंगे। उन्होंने अर्जुन को शुभकामनाएं देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...