गुमला, नवम्बर 16 -- रायडीह, प्रतिनिधि। प्रदेश सहायक अध्यापक महासंघ की बैठक रविवार को रायडीह प्रखंड के रेंगोला शंख नदी के तट पर आयोजित हुई। बैठक में संगठन की मजबूती, विस्तार और भविष्य की कार्ययोजना पर से चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संगठन को नई दिशा देने के लिए वर्तमान जिला कमेटी को भंग कर नई कमेटी का गठन गया। नई जिला कमेटी में अध्यक्ष अर्जुन साय,उपाध्यक्ष प्रकाश कुमार,महासचिव हीरा प्रसाद सिंह,कोषाध्यक्ष जयराम साहु,संरक्षक रामदेव गोप,संयोजक धनेश्वर कुमार बनाये गये।कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों ने फूलमाला पहना कर नए पदाधिकारियों स्वागत किया और उनके नेतृत्व में संगठन को और अधिक मजबूत व सक्रिय होने की उम्मीद जताई। मौके पर महावीर महतो, अर्जुन मल्लाह, कोमता प्रसाद, रणविजय कुमार सिंह, जयप्रताप उरांव, सुनील लकड़ा, रुपचर...