जौनपुर, नवम्बर 23 -- जौनपुर, संवाददाता। ब्रजेश इंटरमीडिएट कॉलेज गुलालपुर के संस्थापक प्रबंधक अर्जुनराम यादव की 130वीं जयंती रविवार को मनाई गई। कार्यक्रम में उनके शिक्षा क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय योगदान को याद करते हुए वक्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्य अतिथि अधिवक्ता सभा नारायण चतुर्वेदी ने अर्जुनराम यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। कहा कि अर्जुनराम यादव के विचार आज भी समाज को दिशा देते हैं। शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान अविस्मरणीय है। उनके द्वारा स्थापित यह विद्यालय उनकी इच्छाओं के अनुरूप आगे बढ़ रहा है और बच्चों को बेहतर शिक्षा की राह दिखा रहा है। अर्जुनराम यादव के पुत्र और प्रधान लिपिक श्रीप्रकाश यादव ने उनके जीवन, संघर्षों और आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उनके पिता हमेशा समाज में शिक्षा का उज...