लखनऊ, अगस्त 29 -- लखनऊ। बारिश के कारण जम्मू रूट पर कठुआ-माधोपुर रेलवे ट्रैक पर स्थित ब्रिज संख्या 17 की स्थिति ठीक न होने के कारण जम्मू जाने वाली तीन ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। बेगमपुरा का शार्ट टर्मिनेशन किया गया है। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि पटना से जम्मू जाने वाली 12355 अर्चना एक्सप्रेस, 13151/13152 कोलकाता-जम्मूतवी-कोलकाता और 12588 जम्मू-गोरखपुर अमरनाथ सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 30 अगस्त को निरस्त कर दिया गया। वाराणसी-जम्मू के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 12237 बेगमपुरा को अंबाला कैंट तक ही चलाया जा रहा है। वापसी में यह ट्रेन संख्या 12238 बन कर वहीं से वाराणसी के लिए चलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...