आरा, दिसम्बर 5 -- जगदीशपुर, निज संवाददाता भोजपुर के जगदीशपुर प्रखंड के अरैला के वार्ड नंबर नौ में गोवर्धन पहाड़ के पास खलिहान में रखे धान के बोझों में अचानक आग लग जाने से हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति जल कर खाक हो गयी। इनमें रामजी यादव के 100 बोझे और बुड्ढा यादव के 300 बोझे मुख्य रूप से शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलते प्रखंड के पूर्व प्रखंड प्रमुख सह जिला पार्षद सदस्य मोहम्मद मुस्लिम मौके पर पहुंच पीड़ित परिवार से मुलाकात की। साथ ही अंचलाधिकारी से मुआवजा दिलवाने को कहा। सूचना पर कृषि समन्वयक कृष्ण कुमार व राजस्व कर्मचारी अजीत कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच जली फसल का आकलन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...