बीकानेर, अक्टूबर 1 -- नवरात्रि का मौका था। शहर की गलियों में गरबा की धुन गूंज रही थी। रंग-बिरंगी रोशनी, सजावट और तालियों की लय पर थिरकते लोग। लेकिन इसी माहौल के बीच बेनीसर बाड़ी क्षेत्र में अचानक ऐसा बवाल मचा कि पूरा इलाका दहशत में आ गया। गरबा खेल रहीं युवतियों से छेड़छाड़ की घटना ने दो समुदायों को आमने-सामने ला दिया और देखते ही देखते उत्सव का रंग हिंसा और पत्थरबाजी से लाल हो गया। जानकारी के अनुसार रात करीब 10:30 बजे गरबा कार्यक्रम के दौरान पास के मोहल्ले के कुछ युवक वहां पहुंचे। आरोप है कि उन्होंने नाच-गाने में डूबी युवतियों से छेड़छाड़ की। पहले तो आयोजकों और स्थानीय लोगों ने समझाने की कोशिश की, लेकिन विवाद धक्का-मुक्की तक पहुंच गया। मामला शांत हुआ ही था कि लगभग आधे घंटे बाद वे युवक फिर लौटे। इस बार उनके साथ और भी लोग थे, जिन्होंने सीधे ...