मधुबनी, अक्टूबर 12 -- बेनीपट्टी। अरेर थाना में छह कांडों में जब्त की गई 235 लीटर देशी, नेपाली एवं विदेशी शराब को जमींदोज किया गया। सीओ अभिषेक आनंद, एसएचओ आनंद शंकर गौरव एवं एएसआई सुनीता कुमारी की उपस्थिति जब्त शराबों की गिनती कर जेसीबी से जमीन खोदर कर उसके अंदर विनिष्ट किया गया। एसएचओ ने बताया कि अरेर थाना क्षेत्र में शराब बेचने वाले, पीने वाले के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। धंधेबाज पकड़े भी जा रहे हैं। उन्होने बताया कि चुनाव को देखते हुए इसकी और अधिक सघन जांच की जा रही है। अभी जो भी इस धंधे में पकड़े जाएंगे उन्हें चुनाव कार्य संपन्न होने तक बेलआउट होने की संभावनाएं भी कम रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...