मोतिहारी, अक्टूबर 1 -- अरेराज। दुर्गा सप्तमी के अवसर पर भगवती दुर्गा पूजन के अवसर पर सोमवार को ममरखा में मुखिया श्री दुबे के नियन्त्रण में नवयुवक संघ के तरफ से भव्यशोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में भाग्य लेने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं प्रखण्ड के ममरखा टोला भैया में नव युवक संघ की ओर से आयोजित बैठक में सोमवार को युवकों ने नवरात्रि के अवसर पर सामाजिक सौहार्द बनाये रखने का संकल्प लिया। बैठक की अध्यक्षता मुखिया प्रभाकर दुबे ने की। पंचायत क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों में सांस्कृतिक परंपरा को बनाएं रखने के लिए हर संभव पहल करने पर जोर दिया गया। अलग-अलग युवकों की टोली का गठन भी किया गया। कई युवा वक्ताओं द्वारा कहा गया कि जैसे नवरात्रि गांव में शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण मनाया जा रहा हैं। आगे भी हमेशा गांव में ऐसा...