सराईकेला, फरवरी 20 -- कुचाई। कुचाई प्रखंड के अरूवां पंचायत में बुधवार को राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अंचल अधिकारी सुषमा सोरेन, पंचायत के मुखिया सरस्वती मिंज, आंचल कर्मचारी महेंद्र लायक, फनी लाल मुर्मू ने शिविर में आए ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनका हाथों हाथ समस्या का समाधान किया। वही अंचल अधिकारी ने शिविर में आए ग्रामीण की समस्या सुनकर संबंधित अधिकारियों को समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। इस शिविर में सीमांकन, दाखिल- खारिज, परिशोधन, त्रुटि सुधार, डाटा एंट्री एवं लगान वसूली में ग्रामीणों द्वारा अपने राजस्व कार्यो का निस्तारण करवाने के लिए सुबह से शाम तक शिविर में ग्रामीणों की भीड़ देखने को मिली। पंचायत में शिविर लगने से ग्रामीणों में उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं 3 मार्च को भी पंचायत भवन में ही शिविर का आयोजन किया ...